इस मंदिर में बिना दर्शन के महाकुंभ स्नान रहेगा अधूरा
महाकुंभ का आयोजन
प्रयागराज में महाकुंभ कार्यक्रम चल रहा है. पवित्र संगम में हर रोज लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं.
Credit: Social Media
महाकुंभ अधूरा
प्रयागराज तीर्थ तब तक पूरा नहीं होता है जब तक आप इस मंदिर में ना जाओ.
Credit: Social Media
प्राचीन तक्षक तीर्थ मंदिर
यह मंदिर दरियाबाद मोहल्ले में स्थित अति प्राचीन तक्षक तीर्थ मंदिर है. जहां जाए बिना आपकी प्रयागराज की यात्रा अधूरी है.
Credit: Social Media
पद्म पुराण
इस मंदिर का धार्मिक महत्व कई पुराणों में वर्णित है. खास कर पद्म पुराण में इसका विशेष उल्लेख किया गया है.
Credit: Social Media
श्रेष्ठ नाग तक्षक वि
यहां नागों के श्रेष्ठ नाग तक्षक विराजमान हैं, जिन्हें आदिकालीन तक्षक तीर्थ कहा जाता है.
Credit: Social Media
विषबाधा से मुक्ति
धार्मिक मान्यताओं की मानें तो यहं आने से विषबाधा से मुक्ति मिलती है. साथ ही आपके सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाते हैं.
Credit: Social Media
विशेष फल की प्राप्ति
सावन के महीने में इस मंदिर में दर्शन करने के कई लाभ बताए गए हैं. इसके अलावा कुंभ के दौरान भी दर्शन करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
Credit: Social Media
विशेष पूजा
इस मंदिर का जिक्र पद्म पुराण के सातवें अध्याय में किया गया है. इस मंदिर में कालसर्प योग और राहु की महादशा की विशेष पूजा के लिए लोग आते हैं.
Credit: Social Media
चारों धाम की यात्रा
कहा जाता है कि चारों धाम की यात्रा करके प्रयागराज में स्नान करने के बाद यहां दर्शन करना ही आपकी यात्रा को सफल करता है.
Credit: Social Media
View More Web Stories