22 जनवरी के दिन मुस्लिम महिला ने दिया बच्चे को जन्म, घरवालों ने रखा ये नाम


2024/01/22 14:53:36 IST

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

    यूपी के फिरोजाबाद में बहुत सारी प्रेग्नेंट महिलाओं ने 22 जनवरी यानी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन डिलीवरी की इच्छा जताई थी.

मुस्लिम महिला फरजाना

    इस बीच जिले के मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम महिला फरजाना ने बेटे को जन्म दिया.

राम रहीम

    जिसको लेकर नवजात की दादी हुस्न बानो ने कहा कि आज अयोध्या में राम जी विराजमान हो रहे हैं इसलिए हमने अपने बच्चे का नाम राम रहीम रखा है.

राम का उत्सव

    हुस्न बानो ने कहा, 22 जनवरी का दिन बहुत अच्छा है. राम का उत्सव मनाया जा रहा है.

22 जनवरी

    फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में 22 जनवरी को अभी तक 12 बच्चों ने जन्म लिया है.

बेटे का नाम 'राम'

    पी के संभल स्थित सरकारी अस्पताल में एक नवजात का जन्म हुआ तो उसके घरवालों ने बेटे का नाम राम रख दिया.

प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

    गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

500 सालों का इंतजार खत्म

    हिंदुओं की आस्था के 500 सालों का इंतजार खत्म हुआ

विटामिन

    आप जो भोजन खाते हैं वो पेट में आंशिक रूप से पच जाता है. फिर यह आपकी छोटी आंत में चला जाता है, जहां पोषक तत्व और विटामिन अवशोषित होते हैं.

भूख न लगना

    जब खाना सही से नहीं पचता है तो आंतों की दीवारों से चिपक जाते है. अपच वाला खाना सड़ने लगता है, पेट में कीड़े हो जाते हैं और भूख नहीं लगती.

एक्ने, एक्जिमा और सोरायसिस

    एक्ने, एक्जिमा और सोरायसिस ये तीनों ही भले स्किन से जुड़ा मामला हो लेकिन असल में इसकी बड़ी वजह गंदगी का स्किन में जम जाना है जो एक्ने एक्जिमा और सोरायसिस को ट्रिगर करती है.

पथरी की दिक्कत

    जब खाना सही से नहीं पचता है तो ये गंदगी शरीर के अलग-अलग अंगों में जमा होने लगती है. जब ये सिस्ट बनकर किडनी और गोलब्लैडर में चिपक जाते हैं तो ये पथरी कहलाते हैं.

मोटापा

    अगर आपका वजन तेजी से बढ़ रहा है और आप मोटापे के शिकार हो रहे हैं तो ये इस बात का संकेत है कि आपका शरीर सही से खाना नहीं पचा रहा है.

View More Web Stories