निकिता गांधी भारतीय प्लेबैक सिंगर के शो में खूनी खेल


2023/11/26 09:07:23 IST

गायिका निकिता गांधी

    जिस दौरान 4 विद्यार्थियों की जान चली गई एवं 60 से अधिक घायल हो गए हैं.

गायिका निकिता गांधी

    60 से अधिक लोगों का कलामसेरी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के साथ कुछ विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.

गायिका निकिता गांधी

    अचानक ही भारी बारिश होने पर दर्शक सीढ़ियों का उपयोग करके सभागार में पहुंचे. जिसकी वजह से भगदड़ की स्थिति बन गई.

गायिका निकिता गांधी

    सभागार आंशिक रूप से बहुत भरा हुआ था. परन्तु जब अचानक बारिश हो गई तो छात्र सीढ़ियों से होते हुए भागने की कोशिश करने लगे, जिससे यह पूरा हादसा हुआ है.

गायिका निकिता गांधी

    सीएम पिनराई विजयन ने पूरी घटना पर दुख जाहिर किया है.

गायिका निकिता गांधी

    निकिता गांधी भारतीय प्लेबैक सिंगर हैं. जिनकी उम्र 32 है, पांच अलग-अलग भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली व कन्नड़ में भारतीय फिल्मों में काम किया है.

गायिका निकिता गांधी

    निकिता ने फिल्म राब्ता में दीपिका पादुकोण के चेहरे के रूप में टाइटल ट्रैक राब्ता के लिए अपनी आवाज दी थी. जबकि बादशाह संग उनका जुगनू गाना वायरल हिट साबित हुआ है.

गायिका निकिता गांधी

    निकिता गांधी ने 2 अक्टूबर 1991 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक मिश्रित बंगाली व पंजाबी परिवार जन्म लिया था.

View More Web Stories