औरंगजेब ही नहीं ये महिलाएं भी क्रूर शासकों की लिस्ट में टॉप पर
छावा
सिनेमाघरों में लगी विक्की कौशल की लेटेस्ट फिल्म ‘छावा’ में मुगल सम्राट औरंगजेब को एक क्रूर शासक के रूप में दिखाया गया है.
Credit: Social Media
महिला क्रूर शासक
लेकिन क्या आपको पता है कि क्रूर शासकों की लिस्ट में एक महिला का नाम भी नाम टॉप पर है.
Credit: Social Media
क्रूर शासकों के लिस्ट में कई नाम
इतिहास के पन्ने में क्रूर शासकों के लिस्ट में और कई नाम हैं जिन्हें कभी भूला नहीं जा सकता है.
Credit: Social Media
कैलीगुला
कैलीगुला एक क्रूर रोमन सम्राट था. जो अपने खराब व्यवहार के लिए प्रसिद्ध था. उसके लिए हत्या, सार्वजनिक अपमान, यौन उत्पीड़न और फांसी सहित कई अत्याचार किए.
Credit: Social Media
अत्तिला हून
अत्तिला हून की गिनती एक मजबूत सैन्य नेता के रूप में की जाती है. जिन्होंने सत्ता की लालच में अपने भाई ब्लेडा की हत्या कर दी थी.
Credit: Social Media
इवान
इवान द टेरिबल के शासन में कई पुजारियों की हत्या की गई. इतना ही नहीं सरकारी अधिकारियों को जिंदा तक जला दिया गया था. परिवारों को डुबो कर मार दिया गया था.
Credit: Social Media
रानी मैरी प्रथम
रानी मैरी वन ने अपने राज में सैकड़ों आंदोलनकारियों को सूली पर लटका कर जला दिया था. इसके लिए उन्हें ‘ब्लडी मैरी’ का भी उपनाम दिया गया था.
Credit: Social Media
View More Web Stories