ऑफिस के बाद अब बॉस नहीं कर सकेगा कॉल, इन देशों ने बनाए सख्त नियम


2024/02/08 15:22:53 IST

ऑफिस कल्चर

    ऑफिस के घंटे शुरू होने से पहले या बाद में अपने कर्मचारियों को काम के लिए फोन/मैसेज या ईमेल करने वाले बॉस को सजा मिलेगी.

ऑफिस आवर

    ऑफिस आवर के बाद बॉस द्वारा कर्मचारी को फोन या मैसेज करना अब गैरकानूनी होगा.

पुर्तगाल

    पुर्तगाल में ऑफिस के घंटे शुरू होने से पहले या बाद में अपने कर्मचारियों को काम के लिए फोन/मैसेज या ईमेल करने वाले बॉस को सजा मिलेगी.

यूरोपीय देश

    ऐसे कानून कई यूरोपीय देशों में मौजूद हैं. फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्लोवाकिया में ऐसे श्रम कानूनों की अनुमति दी गई है.

फ्रांस 2017

    फ्रांस 2017 में ये कानून लाने वाला पहला यूरोपीय देश था, जिसके तहत कर्मचारियों को काम के घंटों के बाद काल या मैसेज करने की अनुमति नहीं थी.

इटली, स्पेन, पुर्तगाल

    इटली, स्पेन, पुर्तगाल और बेल्जियम ने भी इसका अनुसरण किया जाता है.

ऑस्ट्रेलिया

    ऑस्ट्रेलिया में भी ये कानून कर्मचारियों के लिए लागू होता है.

View More Web Stories