लक्षद्वीप में पीएम मोदी ने की स्नॉर्कलिंग, लोगों को एडवेंचर के लिए यहां आने की दी सलाह


2024/01/04 18:46:34 IST

पीएम मोदी ने की स्नॉर्कलिंग

    पीएम नरेंद्र मोदी पिछले दिनों लक्षद्वीप के दौरे पर थे. उन्होंने एक्स पर जो फोटो शेयर की उसमें दो लाइफगार्ड पीएम मोदी को स्नॉर्कलिंग करने में मदद कर रहे हैं.

लक्षद्वीप

    पीएम मोदी ने लक्षद्वीप दौरे की खुबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके वहां के नजारों की तारीफ की.

लक्षद्वीप दौरें की फोटो

    पीएम मोदी ने लक्षद्वीप दौरें की फोटो शेय़र करते हुए कहा कि जो लोग एडवेंचर करना चाहते हैं, उनकी लिस्ट में लक्षद्वीप होना चाहिए.

स्नॉर्कलिंग

    पीएम मोदी ने कहा, मैंने स्नॉर्कलिंग का प्रयास किया. यह आनंददायक अनुभव था.

परंपराओं की विरासत

    लक्षद्वीप सिर्फ द्वीपों का एक समूह नहीं है; यह परंपराओं की एक विरासत है- पीएम

View More Web Stories