Ayodhya Ram Mandir: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए सज रहीं राम नगरी, सोने के दरवाजे की तस्वीरें आई सामने


2024/01/09 19:11:37 IST

Ayodhya Ram Mandir

    अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं.

सोना मढ़ा हुआ दरवाजा

    मंदिर में पहला सोना मढ़ा हुआ करीब एक हजार किलो का दरवाजा लगाया गया है.

13 दरवाजे लगेंगे

    मंदिर में अगले तीन दिनों में ऐसे 13 और दरवाजे लगेंगे.

श्रीराम मंदिर की विशेषताएं

    राम मंदिर के निर्माण के लिए जिम्मेदार श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर की कई विशेषताएं हैं.

मंदिर में 5 मंडप होंगे

    मुख्य गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालरूप और प्रथम तल पर श्रीराम दरबार होगा. मंदिर में 5 मंडप होंगे.

मंदिर तीन मंजिला रहेगा

    राम मंदिर परंपरागत नागर शैली में बनाया जा रहा है. मंदिर की लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट रहेगी. मंदिर तीन मंजिला रहेगा.

रैम्प और लिफ्ट की व्यवस्था रहेगी

    मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से, 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से होगा. दिव्यांगजन और वृद्धों के लिए मंदिर में रैम्प और लिफ्ट की व्यवस्था रहेगी.

मंदिर में लोहे का प्रयोग नहीं होगा

    मंदिर में लोहे का प्रयोग नहीं होगा. धरती के ऊपर बिलकुल भी कंक्रीट नहीं है. मंदिर के नीचे 14 मीटर मोटी रोलर कॉम्पेक्टेड कंक्रीट (RCC) बिछाई गई है.

View More Web Stories