रामनगरी में रामनवमी की धूम, रामलला के ललाट पर लगा सूर्य तिलक


2025/04/06 15:51:39 IST

रामनगरी

    रामनगरी अयोध्या में रामनवमी के मौके पर कई सारे कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

Credit: Social Media

दुध और हल्दी से स्नान

    सुबह से ही राम लला को सजाया जा रहा है. पहले दुध और हल्दी से स्नान करावाया गया.

Credit: Social Media

जल और दूध

    जल और दूध से एक साथ स्नान करवाया गया. इस दौरान राम लला सफेद वस्त्र में नजर आएं.

Credit: Social Media

भक्तों की सैलाब

    राम लला को अच्छे तरीके से तैयार करने बाद भव्य आरती की गई. आज के दिन अयोध्या में भक्तों की सैलाब उमरा है.

Credit: Social Media

सूर्य तिलक

    इसके बाद रामलला के ललाट पर एक बार फिर से सूर्य तिलक किया गया.

Credit: Social Media

सरयू के पवि जल

    वहीं इस मौके पर अयोध्या राम मंदिर में मौजूद सभी श्रद्धालुओं पर सरयू के पवि जल के फुहारे बरसाए गए.

Credit: Social Media

श्रीराम के जयकारे

    पूरा अयोध्या में श्रीराम के जयकारों से गूंजता रहा. इसके अलावा जगह-जगह पर रैली का आयोजन किया गया था.

Credit: Social Media

संध्या आरती

    वहीं संध्या आरती का भी आयोजन किया गया है. आज चैत्री नवरात्री का नौंवा दिन है.

Credit: Social Media

नौ कन्याओं को भोजन

    आज सीएम योगी नौ कन्याओं को भोजन करवाने के बाद राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे.

Credit: Social Media

View More Web Stories