संजीव खन्ना नए CJI नियुक्त, देश के बड़े फैसलों में दे चुके हैं योगदान


2024/11/11 12:59:06 IST

51वें CJI

    आज जस्टिस संजीव खन्ना देश के 51वें CJI के रुप में शपथ लिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई.

Credit: Social Media

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ रिटायर्ड

    संजीव खन्ना पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की जगह लेंगे. हालांकि कहा जा रहा है कि खन्ना केवल 6 महीने ही इस पद पर रह पाएंगे.

Credit: Social Media

2025 में होंगे रिटायर

    मिल रही जानकारी के मुताबिक 64 वर्षीय खन्ना 13 मई 2025 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे.

Credit: Social Media

देश के बड़े फैसलों में योगदान

    खन्ना भारत के कई बड़े फैसलों का हिस्सा रह चुके हैं. जिनमें चुनावी बांड योजना को खत्म करना भी शामिल है.

Credit: Social Media

370 को निरस्त करने का फैसला

    इसके अलावा उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले में भी अपना योगदान दिया है. साथ ही EVM के इस्तेमाल को बरकरार रखने में बी शामिल थे.

Credit: Social Media

अरविंद केजरीवाल की जमानत

    खन्ना ने ही पहली बार आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी थी.

Credit: Social Media

खन्ना का परिवार

    न्यायमूर्ति खन्ना का परिवार भी न्यायालय से जुड़ा रहा है. उनके पिता न्यायमूर्ति देव राज खन्ना दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश थे.

Credit: Social Media

न्यायमूर्ति एचआर खन्ना

    उनके चाचा न्यायमूर्ति एचआर खन्ना शीर्ष न्यायालय के एक प्रमुख पूर्व न्यायाधीश थे.

Credit: Social Media

एडीएम जबलपुर मामला

    न्यायमूर्ति एचआर खन्ना ने आपातकाल के दौरान एडीएम जबलपुर मामले में असहमतिपूर्ण फैसला लिखने के बाद इस्तीफा दे दिया था.

Credit: Social Media

View More Web Stories