छोटा कैलाश पर्वत से शिव-पार्वती ने देखा था राम-रावण युद्ध


2025/02/28 13:08:38 IST

भगवान शिव के कई मंदिर

    उत्तराखंड में कई प्रसिद्ध मंदिर हैं. खास कर भगवान शिव के कई मंदिर हैं.

Credit: Social Media

महादेव से जोड़ी कहानी

    इन मंदिरों को सीधे महादेव से जोड़ा जाता है. उनसी जुड़ी कहानी फेमस हैं.

Credit: Social Media

छोटा कैलाश

    भीमताल में एक मंदिर है छोटा कैलाश, जिसे लेकर कई कहानियां प्रसिद्ध है.

Credit: Social Media

महादेव और माता पार्वती

    माना जाता है कि इस मंदिर का सीधा कनेक्शन महादेव और माता पार्वती से है.

Credit: Social Media

मंदिर में धूनी रमाई

    भगवान शिव ने इस मंदिर में धूनी रमाई थी. जिसके कारण इस स्थान पर अखंड धूनी जलाई जाती है.

Credit: Social Media

त्रेता युग

    छोटे कैलाश धाम के बारे में लोगों का कहना है कि त्रेता युग में भगवान शंकर ने राम-रावण के युद्ध को इसी पहाड़ी से देखा था.

Credit: Social Media

द्वापर युग में बनवास

    द्वापर युग में बनवास के दौरान पांडवों ने भी इस पर्वत पर एक रात गुजारी थी.

Credit: Social Media

भगवान शिव के भक्त

    इस मंदिर में भगवान शिव के भक्त अपने मनोकामनाओं को लेकर पहुंचते हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories