आज से लग रहा सूरजकुंड मेला, जानें कहां से और कितने में मिलेगा टिकट
आज से शुरू
सूरजकुंड मेला आज से शुरू हो चुका है. जिसमें देश और विदेशों के कारीगर कला और शिल्प की विरासत को पेश करने को तैयार हैं.
Credit: Social Media
शिल्प महाकुंभ
इस वर्ष मेले को महाकुंभ मेला 2025 की तर्ज पर शिल्प महाकुंभ के रूप में मनाया जाएगा.
Credit: Social Media
DMRC
DMRC ने गुरुवार से अपने मोबाइल एप्लीकेशन और मेट्रो स्टेशनों पर सूरजकुंड मेला टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है.
Credit: Social Media
38वां सूरजकुंड
38वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला 7 फरवरी से 23 फरवरी तक फरीदाबाद में आयोजित किया जाएगा.
Credit: Social Media
कहां मिलेगा टिकट
टिकटों को विशेष रूप से DMRC मोमेंटम 2.0 एप्लीकेशन के माध्यम से सभी मेट्रो स्टेशनों और मेला स्थल पर निर्दिष्ट टिकट काउंटरों से खरीदा जा सकता है.
Credit: Social Media
टिकट की कीमत
टिकट की कीमत सप्ताह के दिनों में 120 रुपये और सप्ताहांत पर 180 रुपये होगी.
Credit: Social Media
ऑफ़लाइन टिकट
7 फरवरी से 23 फरवरी तक सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच और मेला स्थल पर ऑफ़लाइन टिकट उपलब्ध होंगे.
Credit: Social Media
क्या है थीम?
2025 में ओडिशा और मध्य प्रदेश थीम राज्य होंगे. जिसमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड भागीदार होंगे.
Credit: Social Media
इनकी भी भागीदारी
मेले के लिए नॉर्थ ईस्ट हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन सांस्कृतिक भागीदार है, जबकि दिल्ली मेट्रो टिकटिंग भागीदार है.
Credit: Social Media
View More Web Stories