ठंड में लें बनारस की मशहूर मलइयो का स्वाद, ओस की बूंदों से करते है तैयार


2023/12/31 17:48:41 IST

मलइयो

    विदेशों तक मशहूर है काशी की मलइयो का स्वाद

बनारस की मलइयो

    ठिठुराती ठंड में गुनगुनाती धूप सा एहसास देती है बनारस की मलइयो

जुबान पर मिठास

    मुंह में जाते ही घुल जाती है और तासीर ऐसी तो देर तक जुबान पर मिठास बनाए रखती है

काशी की मलइयो

    काशी खानपान के लिए भी प्रसिद्ध है और उन्हीं खास खानपान में शामिल है काशी की मलइयो

मलइयो का जायका

    काशी की पहचान बन चुका मलइयो का जायका सिर्फ ठंड के दिनों में ही लिया जा सकता है

मलइयो की दूकानें सजी

    बनारस में पक्के महाल से लेकर चौक, मैदागिन, गोदौलिया, दशाश्वमेध, गिरजाघर चौराहे तक मलइयो की दूकानें सज गई हैं

विदेशों तक मशहूर

    मलइयो पर अब भी काशी का ही एकाधिकार है जो विदेशों तक मशहूर है.

दूध से बनती है मलइयो

    दूध से बनने वाली मलइयो की शुरुआत सैकड़ों साल पहले बनारस में ही हुई थी.

दूध को मथ कर बनता है

    दूध को मथने के बाद निकलने वाले झाग में चीनी, केसर, पिस्ता, मेवा, इलायची मिलाकर मलइयो तैयार होती है.

कुल्हड़ में सर्व

    फिर उसे कुल्हड़ व मटकी में सजाकर पेश किया जाता है. ओस की वजह से ही मलइयो का झाग घंटों बना रहता है.

View More Web Stories