नोट इतने की हैरान आयकर विभाग, देखते ही आंखें हुई चकाचौंध


2023/12/07 15:55:04 IST

इनकम टैक्स

    इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बीते दिन उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की. दरअसल इस कार्यवाही को आईटी विभाग ने कंपनी के ओडिशा और झारखंड में मौजूद ऑफिस में अंजाम दिया गया.

इनकम टैक्स

    जबकि इस छापेमारी में विभाग को इतने नोट हासिल हुए कि, उसे गिनते-गिनते नोट गिनने की मशीन ही बंद हो गई है.

इनकम टैक्स

    इस कार्यवाही को आयकर विभाग ने बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर टैक्स चोरी के आधार पर किया है.

इनकम टैक्स

    हालांकि विभाग अब तक इस बात से परेशान है कि, ऑफिस से इतनी अधिक रकम कैश प्राप्त हुई कि, समझ ही नहीं आ रहा कि, टैक्स चोरी किया गया या नहीं. जिसके बाद ये तय करना मुश्किल हो रहा है कि, सही रकम का पता कैसे किया जाए.

इनकम टैक्स

    जब छापेमारी में केवल कैश के रूप में धनराशि मिली, जिसकी वजह से नोट गिनते-गिनते मशीन ही खराब हो गई और काम करना बंद कर दी.

इनकम टैक्स

    डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड (Boudh Distilleries Private Limited) पर आयकर का शिकंजा

View More Web Stories