उत्तराखंड में फंसे मजदूरों को बचाने वाले रैट माइनर्स की टीम तेलंगाना पहुंची
सुरंग में फंसे 8 मजदूर
इन मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है. अब हर किसी की नजरें टनल में फंसे मजदूरों पर टिकी है.
Credit: Social Media
रैट माइनर्स
टनल में फंसे इन मजदूरों को बचाने के लिए रैट माइनर्स की एक टीम तेलंगाना पहुंच चुकी हैं.
Credit: Social Media
कौन सी टीम?
ये वही टीम है जिन्होंने उत्तराखंड में सिल्कयारा बेंड-बरकोट सुरंग में फंसे मजदूरो को बचाया था.
Credit: Social Media
सिल्कयारा सुरंग
उत्तराखंड के सिल्कयारा सुरंग में पिछले साल 41 मजदूर फंस गए थे, जिन्हें 17 दिनों की ताबड़तोड़ मेहनत के बाद बचा लिया गया था.
Credit: Social Media
मैन्युअल ड्रिलिंग का सहारा
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि मलबे के आखिर में 10 मीटर को साफ करने के लिए मैन्युअल ड्रिलिंग का सहारा लिया जा रहा है.
Credit: Social Media
एंडोस्कोपिक और रोबोटिक कैमरे
इस अभियान की निगरानी के लिए सुरंग में एंडोस्कोपिक और रोबोटिक कैमरो की मदद ली जा रही है.
Credit: Social Media
NDRF डॉग स्क्वायड
बचाव अभियान में मदद के लिए NDRF डॉग स्क्वायड भी कैनाल पर मौजूद है.
Credit: Social Media
ऑक्सीजन की कमी
हालांकि कैनाल में में फंसे मजदूरों के बचने की संभावना कम है, क्योंकि सुरंग में ऑक्सीजन की समस्या ज्यादा है.
Credit: Social Media
View More Web Stories