ये फूड्स विदेश में बैन हैं, लेकिन भारत में चाव से खाएं जाते हैं


2023/12/29 18:24:59 IST

फूड्स

    ऐसे कई सारे फूड्स हैं, जो भारत में स्वाद लेकर खाए जाते हैं.

बैन फूड

    लेकिन बाहर के देशों में ये चीजें पूरी तरह बैन हैं.

बीमारी की जड़ है ये फूड

    एक-एक चीज है कैंसर जैसी बीमारी की जड़, फिर भी मजे से खाते हैं भारतीय.

समोसा

    यह एक डीप फ्राइड फूड है, जिसे खाने से शरीर में भरकर तेल पहुंचता है.

देसी घी

    इसका अत्यधिक सेवन मोटापा और नसों की ब्लॉकेज से जुड़ा होता है. इसमें भी अनहेल्दी फैट्स मौजूद होते हैं.

च्यवनप्राश

    च्यवनप्राश के अंदर लेड, मरक्यूरी जैसे हानिकारक तत्व होते हैं, जिनकी अधिक मात्रा शरीर में कैंसर की जड़ बन सकती है.

कबाब

    इनके अंदर heterocyclic amines नाम के कंपाउंड हो सकते हैं, जो शोध के अंदर पैंक्रियाज, कोलोरेक्टल और प्रोस्टेट कैंसर से जुड़े पाए गए हैं

खसखस के बीज

    खसखस का सेवन एक्जिमा, पित्ती, जकड़न, चक्कर आना और पेट खराब जैसी समस्या कर सकता है

टोमैट सॉस और जैली कप

    इनमें आर्टिफिशियल शुगर, प्रीजर्वेटिव और आर्टिफिशियल फ्लेवर्स की भरमार होती है, जो डायबिटीज से लेकर हार्ट अटैक और कैंसर का कारण हैं.

View More Web Stories