माउंट एवरेस्ट नहीं बल्कि ये है पृथ्वी का सबसा ऊंचा पहाड़
माउंट एवरेस्ट
वैसे तो कहा जाता है कि, माउंट एवरेस्ट पृथ्वी का सबसे ऊंचा पहाड़ है जिस पर चढ़ना आसान नहीं होता है.
मौआ केआ
लेकिन ये सच नहीं हैं क्योंकि पृथ्वी का सबसे ऊंचा पहाड़ मौआ केआ है.
ऊंचा पहाड़
मौआ केआ पहाड़ माउंट एवरेस्ट से भी कहीं ज्यादा ऊंचा है.
ज्वालामुखी
दरअसल, मौआ केआ एक निष्क्रिय ज्वालामुखी है जिसका आधे से ज्यादा हिस्सा प्रशांत महासागर के अंदर है.
पहाड़ की कुल लंबाई
इस पहाड़ की कुल लंबाई की बात करें तो ये 10.205 है जो एवरेस्ट से 1.4 किलोमीटर ज्यादा है.
ज्वालामुखी
शोधकर्ताओं की मानें तो ये ज्वालामुखी लगभग 4,500 सालों से निष्क्रिय है.
समुद्र के अंदर है अधिकतर हिस्सा
हालांकि इसका अधिकतर हिस्सा समुद्र के अंदर है जिस वजह से इस पर चढ़ने में 7-8 घंटे का ही समय लगते हैं.
View More Web Stories