ये है दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड, 1 घर और 1 पेड़ जितनी जगह
आइलैंड
दुनियाभर में कई आइलैंड हैं. जिनमें से कुछ आइलैंड ऐसे हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता है.
सबसे छोटा आइलैंड
एक आइलैंड जो इतना छोटा है कि इसका साइज जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. आइए जानें इस आइलैंड के बारे में
'जस्ट रूम इनफ'
न्यू यॉर्क के एलेक्जेंड्रिया बय के पास स्थित एक आइलैंड दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड है. इस आइलैंड का नाम जस्ट रूम इनफ है.
टेनिस कोर्ट
इस आइलैंड का साइज टेनिस कोर्ट के बराबर ही है. इस आइलैंड पर सिर्फ एक घर और एक पेड़ ही मौजूद है.
'जस्ट रूम इनफ' आइलैंड
जस्ट रूम इनफ आइलैंड इतना छोटा है कि ये घर के एक कोने से शुरू होकर उसी घर के दूसरे कोने पर खत्म हो जाता है.
2000 से ज्यादा आइलैंड
दुनियाभर में लगभग 2000 से ज्यादा आइलैंड मौजूद हैं. जस्ट रूम इनफ आइलैंड भी उनमें से एक है.
3,300 स्क्वायर फीट
न्यू यॉर्क में मौजूद ये आइलैंड सिर्फ 3,300 स्क्वायर फीट जगह में है.
गिनीज बुक
दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड होने की वजह से इसका नाम गिनीज बुक के रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है.
बिशप रॉक
जस्ट रूम इनफ आइलैंड से पहले बिशप रॉक दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड था. इसकी जगह अब जस्ट रूम इनफ आइलैंड ले चुका है.
View More Web Stories