आज लाखों की संख्या में ढ़लते सूर्य को छठ व्रती अर्घ्य देंगी.


2023/11/19 10:10:13 IST

छठ पूजा

    राजधानी दिल्ली में छठ व्रतियों की सुविधाओं को देखते हुए सरकार की तरफ विशेष इंतजाम किए गए हैं.

छठ पूजा

    बता दें कि बीते शुक्रवार को पहले दिन नहाए खाए के साथ महापर्व की शुरुआत हो गई है. जिसके बाद छठ व्रती 36 घंटे की निर्जला उपवास में हैं.

छठ पूजा

    इस व्रत की विशेषता है कि, महापर्व पूरा होने तक व्रती पानी तक नहीं पीती हैं.

छठ पूजा

    आपको बता दें कि बीते दिन खरना मनाया गया है. जिसमें संध्या के समय गुड़ से बनी खीर का प्रसाद मनाया जाता है.

छठ पूजा

    वहीं इस खीर के साथ रोटी और चावल के आटे की बनी लड्डू बनाकर प्रसाद के तौर पर छठी मईया को चढ़ाया जाता है.

छठ पूजा

    इसके बाद इसे व्रती के साथ-साथ परिवार और विभिन्न लोग प्रसाद के तौर पर ग्रहण करते हैं.

छठ पूजा

    जानकारी दें कि आज यानि रविवार को लाखों की संख्या में ढ़लते सूर्य को छठ व्रती अर्घ्य देंगी, और छठी माई से अपने परिवार की रक्षा करने की प्रार्थना करेगी.

View More Web Stories