Basant Panchami : वसंत पंचमी का हिंदू धर्म में क्या महत्व है, जानें क्यों मनाते हैं...
वसंत पंचमी
हिंदू धर्म में वसंत पंचमी का विशेष महत्व है. आज के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है.
हिंदू धर्म
हिंदू धर्म की परंपराओं के अनुसार, पूरे वर्ष को छह ऋतुओं में बांटा गया है. जिसमें वसंत को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है.
मौसम
वसंत पंचमी जीवन में नई चीजें शुरू करने का एक शुभ दिन है. इस मौसम में पेड़ों पर नव कोपलें आनी शुरू हो जाती हैं.
धार्मिक मान्यता
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन माता सरस्वती प्रकट हुई थीं इसलिए इस दिन सरस्वती माता की विशेष पूजा की जाती है.
पर्यावरणीय महत्व
धार्मिक के साथ इस पर्व के पर्यावरणीय महत्व भी हैं. इस ऋतु के साथ मौसम की चाल बदलने लगती है. नव पल्लव के साथ मौसम में बदलाव नजर आने लग जाता है.
पीले वस्त्र
वसंत पंचमी के दिन लोग पीले वस्त्र धारण कर मां सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा करते हैं. घरों में लोग तरह-तरह के पकवान बनाते हैं और इस पर्व का अच्छे तरीके से मनाते हैं.
पीले चावल
पीला रंग सुख-समृद्धि और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. पीले रंग को सरस्वती मां का प्रिय रंग भी कहा जाता है. पीले फूलों को मां पर अर्पित किया जाता है.
पतंग उड़ाने की परंपरा
इस अवसर पर पतंग उड़ाने की परंपरा है. बसंत ऋतु के आने के साथ फसलों पर भी हरे और पीले फूल खिलते हैं. इसकी खुशी लोग पतंग उड़ाकर जाहिर करते हैं.
View More Web Stories