कौन है PM मोदी के साथ तीन घंटे का पॉडकास्ट करने वाले लेक्स फ्रिडमैन?


2025/03/16 11:47:32 IST

अमेरिकी पॉडकास्टर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा पॉडकास्ट आज अमेरिकी पॉडकास्टर के साथ आने वाला है.

Credit: Social Media

तीन घंटे का इंटरव्यू

    पॉडकास्टर और AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन और पीएम मोदी का तीन घंटे का इंटरव्यू आज रिलीज होगा.

Credit: Social Media

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

    रूसी मूल के अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक लेक्स फ्रिडमैन ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अपनी पढ़ाई की है.

Credit: Social Media

मानव-रोबोट इंटरैक्शन प्रोजेक्ट

    उन्होंने विशेष रूप से मानव-रोबोट इंटरैक्शन प्रोजेक्ट पर काम किया है.

Credit: Social Media

एलोन मस्क

    2019 में एलोन मस्क ने फ्रिडमैन के एमआईटी अध्ययन की प्रशंसा की थी.

Credit: Social Media

Google में नियुक्त

    फ्रिडमैन को Google द्वारा AI से संबंधित अपने शोध को आगे बढ़ाने के लिए भी नियुक्त किया गया था.

Credit: Social Media

2018 से पॉडकास्ट

    2018 में उन्होंने लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्टर लॉन्च किया. जिसने जल्द ही बहुत सारे फॉलोअर हासिल कर लिए.

Credit: Social Media

कई क्षेत्रों में बाचतीच

    पॉडकास्ट में एआई, रोबोटिक्स, न्यूरोसाइंस, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र समते कई क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ गहन बातचीत शामिल है.

Credit: Social Media

महान हस्तियों के साथ पॉडकास्ट

    अब तक उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प, एलन मस्क, वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की, नोम चोम्स्की, मार्क जुकरबर्ग, युवल नोआ हरारी, सैम ऑल्टमैन और मैग्नस कार्लसन जैसे कई महान हस्तियों के साथ पॉडकास्ट किया.

Credit: Social Media

View More Web Stories