कौन है नारायण सिंह चौरा? जिसने गोल्डन टेंपल में सुखबीर सिंह बादल पर चलाई गोली


2024/12/04 14:39:50 IST

गोल्डन टेंपल में हमला

    पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर आज गोल्डन टेंपल में हमला किया गया.

Credit: Social Media

बाल-बाल बची जान

    हालांकि वहां मौजूद गार्ड की सूझबूझ से शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख की जान बाल-बाल बच गई और हमलावर पकड़ा गया.

Credit: Social Media

व्हीलचेयर पर हुआ हमला

    सुखबीर सिंह बादल व्हीलचेयर पर बैठे थे, तभी उस आदमी ने उनपर सामने से गोलियां चला दी.

Credit: Social Media

क्यों किया हमला

    अब यह सवाह है कि वो व्यक्ति कौन था और उसने सुखबीर सिंह पर क्यों हमला किया.

Credit: Social Media

खालिस्तानी आतंकी

    पकड़े गए हमलावर का नाम नारायण सिंह चौरा बताया जा रहा है. जिसे खालिस्तानी आतंकी बताया जा रहा है.

Credit: Social Media

काफी दिनों से अंडरग्राउंड

    नारायण सिंह चौरा पर कई मामले दर्ज है, जिसके कारण वो काफी दिनों से अंडरग्राउंड थे.

Credit: Social Media

कर रहें रेकी

    आज से पहले भी इस व्यक्ति को सुखबीर सिंह बादल के आसपास भटकते देखा गया था

Credit: Social Media

View More Web Stories