कपड़े क्यों नहीं पहनते हैं नागा साधु? जानें वजह
शुरू हो रहा महाकुंभ
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है. जो की 26 फरवरी तक चलेगा.
Credit: Social Media
करोड़ों लोगों होंगे शामिल
इस बार महाकुंभ में नागा साधुओं सहित करोड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
Credit: Social Media
साधुओं का अलग जीवन
नागा साधु एक अलग जीवन जीते हैं. उन्हें हिंदू धर्म के रक्षक के रूप में देखा जाता है.
Credit: Social Media
हिंदू धर्म के रक्षक
माना जाता है कि संकट के समय में ये साधु अपनी धर्म की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं
Credit: Social Media
अखाड़े की परंपराओं
नागा साधु अपने अखाड़े की परंपराओं के आधार पर विभिन्न देवताओं की पूजा करते हैं.
Credit: Social Media
भगवान शिव की पूजा
ज्यादातर नागा सीधु भगवान शिव को सभी अपने प्राथमिक देवता के रूप में पूजते हैं.
Credit: Social Media
कपड़ों का त्याग
नागाओं का मानना है कि शिव की तरह उन्हें भी कपड़ों का त्याग कर देना चाहिए.
Credit: Social Media
पवित्र राख
नागा साधु अपने शरीर को पवित्र राख से ढकते हैं. इसे अपना वस्त्र और श्रृंगार मानते हैं.
Credit: Social Media
दिगंबर
नागा साधुओं को दिगंबर के रूप में भी जाना जाता है. जिसका अर्थ है आकाश-वस्त्रधारी, जिसका अर्थ है कि वे दिशाओं को अपना वस्त्र मानते हैं.
Credit: Social Media
View More Web Stories