रात में क्यों कहीं नहीं चलती मेट्रो, यहां जानें वजह


2024/01/21 16:52:33 IST

शहरों में मेट्रो

    देश के लगभग हर राज्य के बड़े-बड़े शहरों में मेट्रो चलती है.

दिल्ली मेट्रो

    दिल्ली मेट्रो दिल्लीवासियों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है.

मेट्रो

    लेकिन रात में मेट्रो नहीं चलाई जाती है.

रात में मेट्रो

    कुछ समय पहले दिल्ली में रात में मेट्रो चलाने की मांग उठी थी.

हाउसिंग मिनिस्टर

    तब इस पर हाउसिंग मिनिस्टर ने बताई थी वजह, डीएमआरसी का साफ कहना है कि रात में मेट्रो चलाने की योजना नहीं है

मेंटिनेंस और ट्रायल

    मेंटिनेंस और ट्रायल के काम के चलते मेट्रो को रात में नहीं चलाया जाता है.

रखरखाव बेहद जरूरी

    रोज मेट्रो के सरपट भागने के लिए उसका रोज का रखरखाव बेहद जरूरी होता है.

मेट्रो

    इसलिए रात के वक्त जब यात्रियों का आना-जाना बंद हो जाता है, उस वक्त मेट्रो का सही से चलाने के लिए उसकी और ट्रैक की देखभाल की जाती है.

View More Web Stories