कोलकाता आखिर क्यों कहा जाता है मिठाईयों का शहर? आप भी हैं इसके शौकिन तो जान लें मिठाई लिस्ट


2023/12/16 14:01:31 IST

स्वाद

    उत्तर से लेकर दक्षिण तक के स्वाद अलग-अलग पाए जाते हैं, हर खाने का अपना एक स्वाद होता है.

रसगुल्ले

    कोलकाता में सबसे फेमस अगर कुछ है तो यहां के रसगुल्ले, जो हर किसी के मन को खुश कर देता है.

स्वादिष्ट मिठाई

    पश्चिम बंगाल राज्य की राजधानी कोलकाता को मिठाईयों का शहर कहा जाता है. यहां अनेक प्रकार की स्वादिष्ट मिठाईयां बनाई जाती हैं.

गुलाब जामुन

    कोलकाता शहर में लेडिकेनी बहुत फेसम है जिसे बोल चाल की भाषा में गुलाब जामुन कहा जाता है.

स्टफिंग

    कोलकाता में पतिशप्त मिठाई मिलती है, जिसे नारियल की स्टफिंग कहा जाता है.

रसमलाई

    कोलकाता की रसमलाई बेहद खास होती है, जिसे केसर के दूध में डालकर बनाया जाता है.

मिष्टी दही

    मिष्टी दही भी कोलकाता की मिठाई का एक हिस्सा है, जो मटके में डालकर बेचा जाता है.

View More Web Stories