अगर आप भी होठों के कालेपन से परेशान हैं, तो अपनाएं ये उपाय
चेहरे की सुंदरता
हमारे चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में होंठों का अहम रोल होता है.
होंठों के कालेपन
लेकिन कुछ लोग अपने होंठों के कालेपन से परेशान रहते हैं
घरेलू नुस्खे
होंठों को पिंक यानी गुलाबी बनाने के उपाय खोजते रहते हैं. कुछ घरेलू नुस्खे हैं जिन्हें अपनाकर होंठों का गुलाबीपन वापस लाया जा सकता है.
लाइफस्टाइल
होंठों के काले यानी डार्क होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें सिगरेट का पीना से लेकर खराब लाइफस्टाइल और पानी की कमी तक शामिल है.
होंठों के लिए चीनी का स्क्रब
चीनी में शहद मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट से अपने होंठों की हल्के हाथों से 2 मिनट तक मसाज करें.
नींबू के रस से गुलाबी होंगे होंठ
नींबू के रस को शहद के साथ मिलाकर होंठों पर 20 मिनट के लिए लगाएं. ऐसा हफ्ते में 3 से 4 बार करें आपके होंठ पिंक दिखने लगेंगे.
खीरे के जूस के पाएं गुलाबी होंठ
होंठों को प्राकृतिक गुलाबी बनाने के लिए खीरे के रस को बेसन में शहद के साथ मिलाकर लगाएं.
View More Web Stories