भारत से इस देश में पहुंच सकते हैं पैदल, आपका पैसा भी हो जाएगा डबल


2024/10/31 10:33:50 IST

टिकट का इंतजाम

    भारत के लाखो लोग हर साल दूसरे देशों में घूमने जाते हैं. जिसके लिए काफी पहले से टिकट का इंतजाम करना होता है.

Credit: Social Media

पैदल सफर

    हालांकि कुछ देश ऐसे भी हैं जहां आप पैदल जा सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी तरह के कोई टिकट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

Credit: Social Media

डबल हो जाएंगे पैसे

    इतना ही नहीं इन देशों में आपके पैसे भी डबल हो जाएंगे. हालांकि पैदल जाने में काफी दिनों का समय लग सकता है. लेकिन पहुंचना संभव है.

Credit: Social Media

वैल्यू डबल

    ऐसो कई देश हैं जहां रुपये का वैल्यू डबल हो जाता है. इन देशों की लिस्ट में वियतनाम सबसे एक नंबर पर है.

Credit: Social Media

तीन देशों को करना होगा पार

    वियतनाम पहुंचने के लिए आपको तीन देशों को लांघ कर जाना पड़ेगा. लेकिन यहां की करेंसी दोंग से भारतीय रुपया का वैल्यू दो गुना है.

Credit: Social Media

मणिपुर से म्यांमार

    यहां पहुंचने के लिए आपको मणिपुर से यात्रा शुरू करनी होगी. जहां से आप म्यांमार पहुंच जाएंगे.

Credit: Social Media

यहां भी जा सकते हैं पैदल

    म्यांमार से आपको थाइलैंड के लिए बॉर्डर पकड़ना होगा. यहां से यहां से फिर आप वियतनाम पहुंच जाओगे. इसके अलावा आप नेपाल और भूटान भी आराम से पैदल जा सकते हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories