अमेरिकी नागरिकता का है सपना? इन तीन स्टेप्स में होगा पूरा


2024/10/22 12:08:28 IST

अमेरिका में बसने का सपना

    भारत के लोग अमेरिका में बसने का सपना देखते हैं. जिसके लिए वो काफी पढ़ाई कर के नौकरी लेने की कोशिश करते हैं.

Credit: pinterest

अमेरिकी नागरिकता

    अमेरिका में बसने का एक और तरीका है, जिससे आप अपना जीवन अमेरिका में बीता सकते हैं.

Credit: pinterest

तीन स्टेप्स

    मिग्रेंट इंवेस्टर प्रोग्राम के जरिए भारतीयों को तीन स्टेप्स से गुजरना होगा उसके बाद आसानी से उन्हें अमेरिका की नागरिकता मिल जाएगी.

Credit: pinterest

कंडीशनल ग्रीन कार्ड

    कंडीशनल ग्रीन कार्ड हासिल कर के आपको दो साल के लिए अस्थायी निवास की इज्जात मिल जाएगी.

Credit: pinterest

निवेश एक तरीका

    इसके लिे आपको 8,00,000 से 10,50,000 डॉलर तक निवेश करना होगा.

Credit: pinterest

ग्रीन कार्ड

    इस ग्रीन कार्ड के जरिए निवेशक और उसके परिवार के सदस्य भी अमेरिका में दो सालों तक रह सकते हैं.

Credit: pinterest

Form I-829 फाइल

    2 साल की अवधि खत्म होने से 90 दिन पहले निवेशक को Form I-829 फाइल करना होगा.

Credit: pinterest

परमानेंट रेजिडेंट स्टेटस

    एक बार याचिका मंजूर होने पर निवेशक और उसके परिवार को परमानेंट रेजिडेंट स्टेटस मिल जाता है.

Credit: pinterest

नैचुरलाइजेश

    अमेरिकी नागरिकता हासिल करने का आखिरी कदम नैचुरलाइजेश है.

Credit: pinterest

पांच सालों तक रेजिडेंसी स्टेटस

    इसके लिए निवेशक के पास कम से कम पांच सालों तक रेजिडेंसी स्टेटस होना चाहिए.

Credit: pinterest

फॉर्म N-400

    जिसके बाद आप USCIS के जरिए फॉर्म N-400 के लिए अप्लाई कर सकते है.

Credit: pinterest

नागरिकता की शपथ

    एक बार फॉर्म N-400 स्वीकार हो जाता है तो निवेशक और उसके परिवार के सदस्यों को नागरिकता की शपथ दिलाई जाती है.

Credit: pinterest

View More Web Stories