अमेरिकी नागरिकता का है सपना? इन तीन स्टेप्स में होगा पूरा
अमेरिका में बसने का सपना
भारत के लोग अमेरिका में बसने का सपना देखते हैं. जिसके लिए वो काफी पढ़ाई कर के नौकरी लेने की कोशिश करते हैं.
Credit: pinterest
अमेरिकी नागरिकता
अमेरिका में बसने का एक और तरीका है, जिससे आप अपना जीवन अमेरिका में बीता सकते हैं.
Credit: pinterest
तीन स्टेप्स
मिग्रेंट इंवेस्टर प्रोग्राम के जरिए भारतीयों को तीन स्टेप्स से गुजरना होगा उसके बाद आसानी से उन्हें अमेरिका की नागरिकता मिल जाएगी.
Credit: pinterest
कंडीशनल ग्रीन कार्ड
कंडीशनल ग्रीन कार्ड हासिल कर के आपको दो साल के लिए अस्थायी निवास की इज्जात मिल जाएगी.
Credit: pinterest
निवेश एक तरीका
इसके लिे आपको 8,00,000 से 10,50,000 डॉलर तक निवेश करना होगा.
Credit: pinterest
ग्रीन कार्ड
इस ग्रीन कार्ड के जरिए निवेशक और उसके परिवार के सदस्य भी अमेरिका में दो सालों तक रह सकते हैं.
Credit: pinterest
Form I-829 फाइल
2 साल की अवधि खत्म होने से 90 दिन पहले निवेशक को Form I-829 फाइल करना होगा.
Credit: pinterest
परमानेंट रेजिडेंट स्टेटस
एक बार याचिका मंजूर होने पर निवेशक और उसके परिवार को परमानेंट रेजिडेंट स्टेटस मिल जाता है.
Credit: pinterest
नैचुरलाइजेश
अमेरिकी नागरिकता हासिल करने का आखिरी कदम नैचुरलाइजेश है.
Credit: pinterest
पांच सालों तक रेजिडेंसी स्टेटस
इसके लिए निवेशक के पास कम से कम पांच सालों तक रेजिडेंसी स्टेटस होना चाहिए.
Credit: pinterest
फॉर्म N-400
जिसके बाद आप USCIS के जरिए फॉर्म N-400 के लिए अप्लाई कर सकते है.
Credit: pinterest
नागरिकता की शपथ
एक बार फॉर्म N-400 स्वीकार हो जाता है तो निवेशक और उसके परिवार के सदस्यों को नागरिकता की शपथ दिलाई जाती है.
Credit: pinterest
View More Web Stories