2025 से शुरू होगा दुनिया का अंत! जानें क्या कहती है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
बाबा वंगा
भविष्य के बारे में जानना बेहद रोचक हो सकता है. दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें आने वाले कल के बारे में पता होता है, उनमें से एक नाम बाबा वंगा का भी है.
Credit: Social Media
पूर्ण दृष्टिबाधित महिला
बाबा वंगा एक पूर्ण दृष्टिबाधित महिला थी, जिनका जन्म बुल्गारिया में हुआ था. उनकी आंखों की रौशनी बचपन से ही चली गई थी.
Credit: Social Media
नास्त्रेदमस का रुप
बाबा वंगा को नास्त्रेदमस की एक रुप मानी जाती हैं. जिन्हें भविष्यवाणी का राजा कहा जाता है.
Credit: Social Media
सच हुई भविष्यवाणियां
बाबा वंगा ने ऐसी कई भविष्यवाणियां की थी जो सच भी हई. जिसमें से द्वितीय विश्व युद्ध, राजकुमारी डायना की मौत और 2004 सुनामी की भविष्यवाणियां शामिल है.
Credit: Social Media
2025 की भविष्यवाणी
अब आने वाले साल 2025 को लेकर भी उनकी द्वारा की गई भविष्यवाणी चर्चे में है. जिसमें उन्होंने देश-दुनिया को लेकर कई बातें कही है.
Credit: Social Media
दुनिया का अंत शुरु
उन्होंने कहा है कि 2025 से दुनिया का अंत शुरु हो जाएगा. वहीं 5079 तक मानवता का अंत बताया है.
Credit: Social Media
यूरोप में संघर्ष
2025 में उन्होंने यूरोप में एक बड़े संघर्ष की भविष्यवाणी की है. जिसमें बड़े संख्या में लोगों के मारे जाने की बात कही गई है.
Credit: Social Media
मुस्लिम का कब्जा
भविष्यवाणी में कहा गया कि 2043 में यूरोप में मुस्लिम समुदाय का कब्जा होगा.
Credit: Social Media
5079 में दुनिया खत्म
बाबा वंगा ने अपनी भविष्यवाणी में बताया कि 5079 में दुनिया नेचर की बर्बादी के कारण खत्म हो जाएगा.
Credit: Social Media
View More Web Stories