क्या है Ghibli आर्ट, सोशल मीडिया पर मचाया धमाका


2025/03/30 13:46:08 IST

Ghibli स्टाइल इमेज

    OpenAI के ChatGPT 4o में Ghibli स्टाइल इमेज के फीचर ने लोगों के बीच धमाल मचा दिया.

Credit: Social Media

गिबली फोटो

    सोशल मीडिया पर हर कोई इस अपने गिबली फोटो को अपलोड कर रहे हैं.

Credit: Social Media

इमेज जेनरेशन फिचर

    हालांकि इसके बाद ओपन एआई ने अस्थायी रूप से इस इमेज जेनरेशन फिचर को फ्री ग्राहकों के लिए रोक दिया है.

Credit: Social Media

सैम ऑल्टमैन

    ChatGPT के CEO सैम ऑल्टमैन ने बताया कि अब फ्री यूजर्स प्रतिदिन केवल 3 इमेज जेनरेट कर सकेंगे.

Credit: Social Media

जापान का एक फेमस एनीमेशन

    Studio Ghibli जापान का एक फेमस एनीमेशन स्टूडियो है. जिसे 1985 में एनीमेशन निर्देशकों हयाओ मियाजाकी और इसाओ ताकाहाता ने मिलकर बनया ाथा.

Credit: Social Media

AI टूल

    AI टूल ने इस आर्ट से पूरी दुनिया का परिचय कराया. अब एआई की मदद से इसे आसानी से बनाया जा सकता है.

Credit: Social Media

चैट जीपीटी को दें प्रांप्ट

    इसके लिए आप कोई भी फोटो GPT-4.o पर डाले और लिखे इस इमेज का Studio Ghibli वर्जन बनाओ.

Credit: Social Media

ट्रेंड का हिस्सा

    इसके बाद आपका फोटो तैयार हो जाएगा. आप इसे अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर के ट्रेंड का हिस्सा बन सकते हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories