IPL 2025 प्वाइंट टेबल, चेक करें टॉप और बॉटम टीम


2025/03/26 08:47:26 IST

सनराइजर्स हैदराबाद

    आईपीएल 2025 के अंक तालिका में अभी सनराइजर्स हैदराबाद नंबर वन पर है. टीम ने अभी एक मैच खेला है और उसमें जीत पाई है. टीम का नेट रन रेट +2.200 है.

Credit: Social Media

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

    आईपीएल प्वाइंट टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे नंबर पर है. इस टीम ने भी एक मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें जीत मिली है. टीम का नेट रन रेट +2.137 है.

Credit: Social Media

पंजाब किंग्स

    पंजाब किंग्स +0.550 एनआरआर के साथ तीसरे नंबर पर है. इसी टीम ने भी एक मैच खेलकर उसमें जीत हासिल की है.

Credit: Social Media

चेन्नई सुपर किंग्स

    चेन्नई सुपर किंग्स चौथे नंबर पर है. एक मुकाबले में टीम को जीत मिली है. टीम का नेट रन रेट +0.493 है.

Credit: Social Media

दिल्ली कैपिटल्स

    दिल्ली कैपिटल्स पांचवे नंबर पर है. टीम का नेट रन रेट +0.371 है. टीम ने एक मैच जीती है.

Credit: Social Media

लखनऊ सुपर जायंट्स

    एक मुकाबले हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स छठ्ठे नंबर पर है. टीम ने एक मुकाबले खेली हालांकि टीम को हार का सामना करना पड़ा.

Credit: Social Media

मुंबई इंडियंस

    मुंबई इंडियंस -0.493 एनआरआर के साथ सातवें नंबर पर है. टीम को एक मैच में हार मिली है.

Credit: Social Media

गुजरात टाइटन्स

    गुजरात टाइटन्स आठवां नंबर पर एनआरआर -0.550 के साथ है. टीम एक मुकाबले में हार के बाद आठवें नंबर है.

Credit: Social Media

कोलकाता नाइट राइडर्स

    कोलकाता नाइट राइडर्स नौवे नंबर पर -2.137 प्वाइंट के साथ है. टीम को एक मैच में हार मिली है.

Credit: Social Media

राजस्थान रॉयल्स

    प्वाइंट टेबल पर राजस्थान रॉयल्स आखिरी नंबर पर है. टीम को एक मैच में हार मिली है. टीम का एनआरआर -2.200 है.

Credit: Social Media

View More Web Stories