30,000 के रेट में खरीदें मोबाइल सेट, कैमरा है कमाल कर रहा मार्केट में बवाल


2023/12/06 10:53:23 IST

Smartphone

    दरअसल कुछ बढ़िया ऑप्शन के बारे में हम विस्तार से चर्चा करते हैं.

OnePlus Nord CE 3 5G

    OnePlus Nord CE 3 5G: ये मोबाइल आपको 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश दम पर मिलती है. इसके अंदर Snapdragon 782G चिपसेट, 50MP Sony IMX890 सेंसर एवं 256GB तक का स्टोरेज सपोर्ट मिल रहा है.

POCO F5

    इस मोबाइल सेट की अगर बात करें तो, इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें मेन लेंस 64MP का है.फोन में Snapdragon 7+ Gen 2 (4nm) प्रोसेसर, 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है.

Samsung Galaxy F54 5G

    इस सेट की अगर हम बात करें तो, इसमें 108MP का प्राइमेसी कैमरा उपलब्ध है. वहीं फोन में Exynos 1380 5nm प्रोसेसर, 6.7 इंच की डिस्प्ले एवं 6000 एमएएच की बैटरी मौजूद है.

realme 11 Pro+ 5G

    इस मोबाइल में 200MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 5000 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है. इतना ही नहीं Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया जाता है.

Smartphone

    इसके खरीदने के लिए आप अमेजन या वनप्लस के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Smartphone

    Smartphone हर किसी की पहली पसंद होती है.

View More Web Stories