'ChatGPT पिघली गया', गिबली स्टाइल आर्ट अब सबके लिए मुफ्त


2025/04/01 12:14:22 IST

ट्रेंड कर रहा गिबली

    सोशल मीडिया पर इन दिनों गिबली स्टाइल आर्ट काफी ट्रेंड में है. इस आर्ट द्वारा मीम्स, सीन और कई सारे फोटो शेयर किए जा रहे हैं.

Credit: Social Media

सैम ऑल्टमैन

    हर कोई एआई की मदद से इस आर्ट को बना रहा है. हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब सैम ऑल्टमैन को लोगों को थोड़ी देर रुकने के लिए कहना पड़ा.

Credit: Social Media

आर्ट की बाढ़

    सबसे पहली बार इसे 26 मार्च को गिबली आर्ट को देखा गया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस आर्ट की बाढ़ आ गई.

Credit: Social Media

गिबली बनाने के नियम

    इसके बाद इसे बनाने पर कुछ नियम लाए गए. जिसमें कहा गया था कि एक दिन में केवल दो फोटो इडिट किया जा सकता है.

Credit: Social Media

सर्विस फ्री

    हालांकि अब इस नियम को खत्म कर दिया गया है. आज से चैटजीपीटी और सोरा में सभी प्लस, प्रो, टीम और फ्री उपयोगकर्ताओं के लिए यह सर्विस फ्री की गई है.

Credit: Social Media

जीपीटी पिघल गया

    सीईओ सैम एटलमैन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इस फीचर के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के कारण जीपीटी पिघल गया.

Credit: Social Media

फीचर का भरपूर इस्तेमाल

    सोशल मीडिया यूर्जस इस फीचर को काफी यूज कर रहे हैं. अलग-अलग फोटो को मिलाकर कोलाज और वीडियो बनाया जा रहा है.

Credit: Social Media

सभी लोग कर रहें इस्तेमाल

    इस फीचर का इस्तेमाल आम जनता से लेकर नेता, अभिनेता भी कर रहे हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories