Danish Ali wrote letter to PM Modi: दानिश अली ने बिधूड़ी की अभद्र टिप्पणी मामले में पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, बोले- दुनिया देख रही है, उन्हें सजा दें

Danish Ali wrote letter to PM Modi: शुक्रवार BSP सांसद दानिश अली ने संसद में आपत्तिजनक टिप्पणी विवाद पर प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है. दानिश अली ने इस चिट्ठी में पीएम मोदी से मामले पर बयान देने की मांग की है. इसके अलावा BSP सांसद ने इस पत्र में दावा किया है कि, उनकी […]

Date Updated
फॉलो करें:

Danish Ali wrote letter to PM Modi: शुक्रवार BSP सांसद दानिश अली ने संसद में आपत्तिजनक टिप्पणी विवाद पर प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है. दानिश अली ने इस चिट्ठी में पीएम मोदी से मामले पर बयान देने की मांग की है. इसके अलावा BSP सांसद ने इस पत्र में दावा किया है कि, उनकी जान खतरे में है इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए इसके साथ भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ एक्शन लेने की भी बात की है.

दानिश अली ने चिट्ठी में लिखा कि, आज आठ दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है. उन्होंने आगे लिखा कि, मेरी जान को खतरा है. साथ दानिश अली ने अपनी चिट्ठी में  पीएम मोदी से संसदीय गरिमा को बनाए रखने की भी अपील की है. उन्होंने कहा कि, इस तरह के व्यवहार की सार्वजनिक तौर पर निंदा करने से संसदीय कार्यवाही के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की आपकी प्रतिबद्धता का पता चलेगा.

आपको बता दें कि, लोकसभा में चंद्रयान-3 पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. विवाद बढ़ने पर बीजेपी ने बिधुड़ी को कारण बताओं नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा था.

क्यों हुआ विवाद-

दरअसल, 21 सितंबर को 5 दिवसीय विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने ऐसा बयान दिया जो भारतीय संसदीय इतिहास में शायद ही कभी देखने को मिलेगी. भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद में टिप्पणी से राजनीतिक गलियारों का माहौल गरमा गया है. वहीं विवाद बढ़ने के बाद  बीजेपी ने बिधूड़ी को कारण बताओं नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा कि आखिर पार्टी उनके खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं कर रही हैं. उन्हें 15 दिन में नोटिस का जवाब देने को कहा गया था.

वहीं दानिश अली ने भी लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा है, मेरे लिए भड़वा, कटवा, मुल्ला उग्रवादी और आतंकवादी जैसे शब्द का इस्तेमाल किया गया है.