Kedarnath Dham में कड़ाके की ठंड, 12 डिग्री पहुंचा तापमान...लगातार हो रही बर्फबारी

Kedarnath Dham में कड़ाके की ठंड के साथ लगातार बर्फबारी हो रही है. जिससे जनवरी में पुनर्निर्माण कार्य जारी रखना संभव नहीं है. केदारनाथ धाम में तापमान माइनस 12 डिग्री से नीचे पहुंच रहा है. 

Date Updated
फॉलो करें:

Kedarnath Dham के कपाट बंद कर दिए गए है. वहीं, केदारनाथ में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. केदारनाथ में पुनर्निमाण कार्य चल रहा है. जो कि ठंड के कारण प्रभावित हो रहा है. ठंड के चलते मजदूरों के लिए काम कर पाना मुश्किल हो रहा है. मजदूर लौट रहे हैं. 28 दिसंबर तक सभी मजदूर गौरीकुंड लौट जाएंगे. केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है. जिससे जनवरी में पुनर्निर्माण कार्य जारी रखना संभव नहीं है. केदारनाथ धाम में तापमान माइनस 12 डिग्री से नीचे पहुंच रहा है. 

केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी 

केदारनाथ में बर्फबारी के चलते काम कर पाना मुश्किल हो रहा है. पहले ही कई कामों पर रोक लगा दी गई है. सीमेंट के सभी काम बंद कर दिए गए है. जबकि अन्य कार्य भी ठंड के चलते सुचारू रखने में काफी दिक्कतें आ रही है. बता दें, 26 दिसंबर तक पुनर्निर्माण में लगे लोनिवि के मजदूर व अधिकारी वापस लौट जाएंगे. अन्य निर्माण एजेंसियों के द्वारा संचालित पुनर्निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी 28 दिसंबर तक लौट जाएंगे.

DHAM
Kedarnath Dham 

घर वापस लौट रहे मजदूर 

केदारनाथ में बढ़ती ठंड के कारण मजदूर वापस लौट रहे है. केदारधाम में 70 से 80 मजदूर कार्य कर रहे हैं, जिनका लगातार केदारनाथ से वापस आने का सिलसिला बना हुआ है. केदारनाथ धाम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की लोनिवि शाखा के सहायक अभियंता अजय थपलियाल पिछले एक महीने से पुनर्निर्माण कार्यों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने जानकारी दी कि लगातार ठंड बढ़ रही है, जिससे अब निर्माण कार्य जारी रखना संभव नहीं है.

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की लोनिवि शाखा के सहायक अभियंता अजय थपलियाल ने जानकारी दी कि 26 दिसंबर को सभी मजदूर लौट जाएंगे. इसके बाद कुछ मजदूर अन्य निर्माण एजेंसियों के रह जाएंगे, वह भी दिसंबर अंतिम सप्ताह तक लौट जाएंगे. अजय थपलियाल ने कहा कि मार्च महीने से दोबारा फिर से पुनर्निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!