Sanjay Singh Arrest: ‘हम किसी और मिट्टी से बने हैं डरने वाले नहीं’ AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले सीएम मान

Sanjay Singh Arrest: दिल्ली शराब नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया है. वहीं उनकी गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. पंजाब की मान सरकार ने भी संजय सिंह की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी […]

Date Updated
फॉलो करें:

Sanjay Singh Arrest: दिल्ली शराब नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया है. वहीं उनकी गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. पंजाब की मान सरकार ने भी संजय सिंह की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम भगवंत मान ने अपने ऑफिशियली हैंडल एक्स पर लिखा है, यहाँ पर जनता साथ न दे वहाँ पर ED के ज़रिए डराना मोदी जी की फ़ितरत बन गई है. लेकिन हम किसी और मिट्टी के बने हुए हैं डरने वाले नहीं …संजय सिंह ज़िंदाबाद.

हम झुकेंगे नहीं, सत्य की जीत होगी- वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भी राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने एक्स ( पूर्व ट्विटर) पर संजय सिंह की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए लिखा है- संजय सिंह संसद के अंदर और बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ तर्क की एक मजबूत आवाज रहे हैं. भाजपा विरोधी पक्ष की आवाज को दबाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर सकती है लेकिन हम झुकेंगे नहीं. सत्य की जीत होगी.

आम आदमी पार्टी के सांसद और अरविंद केजरीवाल के राइट हैंड कहे जाने वाले संजय सिंह की गिरफ्तारी ईडी ने शराब घोटाले के आरोप में की है. गिरफ्तारी से पहले ईडी ने 10 घंटे तक संजय सिंह से पुछताछ की उसके बाद एक्शन में आई. गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कहा है कि, मरना मंजूर है लेकिन डरना नहीं. हालांकि संजय सिंह आदमी पार्टी के पहले ऐसे नेता नहीं है जिन्हें किसी घोटाले में गिरफ्तार किया गया है. बल्कि इससे पहले भी मई 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी हुई थी. और इसके बाद फरवरी 2023 में मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में सीबीआई ने गिरफ्तार हुई थी.