पाकिस्तान क्रिकेट में फिर मचेगा भूचाल, बड़ा खिलाड़ी लेगा संन्यास

नई दिल्ली : भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल मचने की संभावना है. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कोच राशिद लतीफ ने एक सनसनीखेज दावा किया है कि जल्द ही पाकिस्तान का एक बड़ा खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास लेने वाला है. इस खुलासे के बाद से पाकिस्तानी क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है. 

Date Published
Courtesy: social media
फॉलो करें:

नई दिल्ली : भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल मचने की संभावना है. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कोच राशिद लतीफ ने एक सनसनीखेज दावा किया है कि जल्द ही पाकिस्तान का एक बड़ा खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास लेने वाला है. इस खुलासे के बाद से पाकिस्तानी क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है. 

भारत से हार के बाद माहौल में गुस्सा और निराशा

भारत के खिलाफ मिली हार ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को गहरे झटके से जकड़ लिया है. खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सभी में गुस्सा और निराशा का माहौल है. लोग पाकिस्तान की परफॉर्मेंस की आलोचना कर रहे हैं और इसे पाकिस्तान क्रिकेट की बदतर स्थिति का परिणाम मान रहे हैं. ऐसे में राशिद लतीफ का दावा और भी चर्चा का विषय बन गया है.

राशिद लतीफ का संन्यास का बड़ा खुलासा

राशिद लतीफ, जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी, कोच और सेलेक्टर रहे हैं, पाकिस्तान और भारत के बीच मैच की एनालिसिस करने के लिए पाकिस्तानी टीवी शो ‘हंसना मना है’ में पहुंचे थे. शो के दौरान होस्ट ताबिश हाशमी ने लतीफ से सवाल किया कि क्या उनके पास पाकिस्तान के एक बड़े खिलाड़ी के संन्यास की खबर है. लतीफ ने बिना नाम लिए इस बात का खुलासा किया कि पाकिस्तान का एक बड़ा क्रिकेटर जल्द ही संन्यास लेने वाला है. हालांकि, लतीफ ने यह भी कहा कि इस मामले को जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा. उन्होंने नाराजगी जताते हुए होस्ट से कहा, "आज से मैं आपको कोई भी मैसेज नहीं करूंगा," जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि यह खबर जल्द ही सामने आएगी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी उठाए सवाल

लतीफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर भी गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में पाकिस्तान को सिर्फ दो ही बड़ी खुशियाँ मिलीं – 2009 में टी20 वर्ल्ड कप और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत. लतीफ ने पीसीबी के चेयरमैन पर भी निशाना साधते हुए कहा, “मेरिट तब होती है जब आपका चेयरमैन मेरिट पर चुना जाए. जब वही मेरिट के आधार पर नहीं चुने जाते, तो आपको ऐसे ही नतीजे मिलते हैं. जो लोग पीसीबी चेयरमैन के साथ काम कर रहे हैं, उनका क्रिकेट से कोई संबंध नहीं है. आप स्टेडियम बना सकते हैं, लेकिन खेल के बारे में आपको कुछ नहीं पता.”

संन्यास लेने वाला खिलाड़ी कौन?

हालांकि, राशिद लतीफ ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इस बयान ने पाकिस्तानी क्रिकेट के भविष्य को लेकर अटकलें तेज कर दी हैं. सवाल यह उठता है कि आखिर वह कौन सा बड़ा खिलाड़ी है, जो जल्द ही क्रिकेट से संन्यास ले सकता है. इस खबर से पाकिस्तान क्रिकेट में एक नया भूचाल आ सकता है, और इसका असर पूरे क्रिकेट जगत पर पड़ने की संभावना है.




  

 

Tags :

    Press Enter for search