विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने भी घोषणा करते हुए बताया कि दोनों देशों के बीच शनिवार शाम पांच बजे से युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई है. हालांकि हालांकि, घोषणा के कुछ ही घंटों बाद जम्मू-कश्मीर में रात के समय ड्रोन गतिविधियां देखी गईं, जिसके बाद विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं.
ट्रंप ने दोनों देशों के साथ व्यापार बढ़ाने और कश्मीर मुद्दे का समाधान तलाशने के लिए सहयोग करने की इच्छा जताई. शनिवार शाम को ट्रुथ सोशल पर उन्होंने घोषणा की कि अमेरिका की मध्यस्थता में हुई वार्ता के बाद दोनों देश सैन्य कार्रवाइयां रोकने पर सहमत हुए.
वांग यी ने आतंकवाद की निंदा की और इसे हर रूप में अस्वीकार करने की चीन की नीति दोहराई. उन्होंने कहा कि एशिया में शांति और स्थिरता कठिन परिश्रम से अर्जित की गई है, जिसे संरक्षित करना जरूरी है. वांग ने भारत और पाकिस्तान से संवाद के जरिए मतभेद सुलझाने और तनाव बढ़ाने से बचने की अपील की.