प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रामनवमी के अवसर पर तमिलनाडु के रामेश्वरम में भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज का उद्घाटन किया. पंबन के नाम से मशहूर इस रेल ब्रिज को 550 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है.
जगजीत सिंह दल्लेवाल ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'आप (किसानों) सभी ने मुझसे आमरण अनशन समाप्त करने को कहा है. आंदोलन की देखभाल करने के लिए मैं आपका ऋणी हूं. मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं. मैं आपके इस आदेश को स्वीकार करता हूं.'
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को उनके देश चलाने के तरीके से ऐतराज है. उन्होंने ट्रंप सरकार द्वारा हाल में लिए गए कुछ निर्णयों पर सवाल उठाया है.